Best Copal Shayari in Hindi 2023 | कपल शायरी हिंदी में


 आप इतने प्यारे है,

इसलिए हमारे है.


न बन जाएँ,

एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.


पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,

दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.


जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,

जो नही सुबह लाये वो रात है हम,

तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,

जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.


एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,

कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों.


यादें अक्सर होती है सताने के लिए,

कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,

रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,

बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.


इश्क़ के खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाते हैं,

जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं.


ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,

जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं,


तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा,

तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा.




कपल शायरी हिंदी में




कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों,

कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों,

रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से

हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों.


रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,

अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ.


मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना,

अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना.


बहुत अजीब से हो गये है,

ये रिश्ते आजकल के

सब फुर्सत में है पर

वक्त किसी के पास नहीं.


मैं सादगी में झुक क्या गई,

आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया.



दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,

इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.


तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया,

तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया.


रिश्तें गर बंधे हो “दिल” की डोरी से,

तो दूर नहीं होते किसी भी “मजबूरी” से.


जिन्दगी में रिश्तें कम बनाइयें,

मगर उन्हें दिल से निभाइयें.


रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,

अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.


जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर

एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है

उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है.


किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,

लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है.






साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,

साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं.


फिजा की महकती शाम हो तुम,

प्यार में झलकता जाम हो तुम,

सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी

तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम.


दिल बस अब तुझे ही चाहता है,

तेरी यादों में ये खो जाता हैं,

लग गयी इसमें इश्क की आग ऐसी

कि तुझे चूमने को जी चाहता हैं.

Pati Patni Ka Pyar Shayari


सुख दुःख में हम तूम

हर पाल साथ निभायेंगे,

एक जनम नहीं

सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे.


जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम,

छोड़ देते है लोग नाते बनाकर,

जो कभी न छूटे वो साथ है हम।|


दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई

दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया

बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया

यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया.


जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है…

तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही…

तुम बसे हो मेरी आँखों मे…

निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही!!


जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों

ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है

ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी

जब से हमने आपकों पाया हैं.


पति पत्नी में कोई रूठे तो

इक दूजे को मना लो,

दिल में उठे मोहब्बत के

अरमान तो खुलकर बता दो।


आपको सताना अच्छा लगता है,

आपको मनाना अच्छा लगता है,

हर लम्हा आपको अपनी

याद दिलाना अच्छा लगता है।


कितने रोमांचक होते थे वो पल,

जब संग होते थे हम और तुम।


आपका साथ हम कुछ

इस तरह निभाएंगे,

आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर

आपका साथ निभाएंगे।


सिर्फ कुछ ही महीनो में

उनको हमारी आदत हो गयी,

लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में

उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी।


आपके साथ बिताया गया हर

लम्हा खास लगता है,

आपके साथ सुबह की शुरआत

करना अच्छा लगता है।


आपका साथ जब से हमने पाया है,

खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।


कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो

और जूनूँ भी तुम ही हो,

अब जब अहसास तुम हो

तो जिंदगी भी तुम ही हो।


ज़िंदगी के सफ़र में मांगा था

एक ख़ूबसूरत हमसफ़र ख़ुदा से

तो तुम मेरी जिंदगी में आईं

अब कोई चाहत नहीं है ख़ुदा से


एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी

तेरी कही हुई हर बात याद आएगी

दिन ढल जाएगा रात याद आएगी

हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी


सच कहूं तो तुमने मेरी ज़िंदगी में आकर

मेरा हर लम्हा संवार दिया है

पाकर तुम्हें लगता है

ख़ुदा ने मुझे सबसे ख़ूबसूरत उपहार दिया है


मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं

साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं

दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं


मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,

मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,

जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,

क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो।


आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि

ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि

तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे

अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि !!


मेरी हर रात तेरी हैं

धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं

कुछ समय भी नहीं रह सकते तुम्हारे बिन

मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं।




पति पत्नी की शायरी

ज़िंदगी के सफ़र में मांगा था

एक ख़ूबसूरत हमसफ़र ख़ुदा से

तो तुम मेरी जिंदगी में आईं

अब कोई चाहत नहीं है ख़ुदा से


एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी

तेरी कही हुई हर बात याद आएगी

दिन ढल जाएगा रात याद आएगी

हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी



सच कहूं तो तुमने मेरी ज़िंदगी में आकर

मेरा हर लम्हा संवार दिया है

पाकर तुम्हें लगता है

ख़ुदा ने मुझे सबसे ख़ूबसूरत उपहार दिया है


मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं

साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं

दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं


मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,

मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,

जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,

क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो।


पति पत्नी की लाइंस

आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि

ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि

तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे

अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि !!


मेरी हर रात तेरी हैं

धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं

कुछ समय भी नहीं रह सकते तुम्हारे बिन

मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं।


मेरी ज़िंदगी की कहानी ,

तेरी हकीकत बन गई है,

साथ मिला जबसे तेरा,

मेरी किस्मत बदल गई है।


बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,

इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,

पाया सब कुछ दुनिया में मैं,

पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई।


मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम

मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम

सिर्फ तेरे बिना अधुरा हूँ मैं

क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।


की रोना तो हमे भी आता है

की रोना तो हमे भी आता है,

पर आंसु किसीको दिखाते नहीं

दिल की बातें दिल में दबाके रखते है और वो किसीको बताते नहीं।



जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,

जो नही सुबह लाये वो रात है हम,

तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,

जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.


तुम से ही डरते है,

लेकिन तुम पर ही मरते है,

तुम से ही है जिंदगी हमारी,

तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।


जो जाने मेरे हालातों को,

जो समझे मेरे ज़ज्बातों को,

हर गम और खुशी की साथी हो,

थामे रक्खे मेरे हाथों को।


सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे

एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं

दिल सुनता ही नही मेरी

बस तुम्हे देखना चाहता है।


तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,

तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,

मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा।


जिसकी मुझसे पहचान बनी,

जो दो जिस्म मगर एक जान बनी,

हर हालात में मुस्काती रहती,

बन अर्धांगिनी मेरी वो मेरा सम्मान बनी।


धड़कन मेरी तुमसे है,

आशिकी मेरी तुमसे है,

बताये तो कैसे बताये तुम को,

मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।


यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है

कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है

तू करीब है तो अपनापन है

वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है।।


“दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई

दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया

बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया

यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया।।”


जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है…

तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही…

तुम बसे हो मेरी आँखों मे…

निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही!!”


“कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,

कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,

रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,

बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो||”


तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,

तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,

मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,

तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा||”


“जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,

छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,

जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।


यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,

कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,

रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,

बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए||”


“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,

कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,

रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,

बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.”


“आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि

ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि

तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे

अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी 


सब मिल गया आपको पाकर

हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर

सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ

आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।।”


“जैसा मांगा उपरवाले से,

वैसा तेरे जैसा यार मिला,

कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,

तेरा जो इतना प्यार मिला।।



मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो

मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो

दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे

मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो।।”


“जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है…

तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही…

तुम बसे हो मेरी आँखों मे…

निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही!!”


“जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों

ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है

ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी

जब से हमने आपकों पाया हैं।


कुछ भी मांग लीजिये हमसे,

आपके लिए सब कुछ कुर्बान है,

बस एक जान मत माँगना हमसे,

क्योंकि आप ही हमारी जान है।


जिंदगी में हर किसी को शादी तो करनी ही पड़ती हैं फिर वह चाहे पुरूष हो या स्त्री।


लेकिन शादी के बाद पुरूष का संसार उतना नहीं बदलता जितना स्त्री का बदल जाता हैं। स्त्री को अपने आप को संभालने के साथ-साथ घर को भी संभालना होता हैं, जिस कारण वह अपने पति को समय नहीं दे पाती।


इसलिए आज हम आपके सामने लेकर आये हैं पति के लिए शायरी जिसे आप अपने पति को भेजकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकती हैं।


इन एक-एक शायरी को चुन-चुन के हम आपके सामने लेकर आये हैं और आशा करते हैं की आपको ये शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद भी आयेगी।


पति की तारीफ में शायरी

पूछ लेना सुबह से या श्याम से,

ये दिल तो बस धड़कता है बस तुम्हारे ही नाम से।


मुझे बस तुमसे एक वादा चाहिए,

वक़्त चाहे जैसा भी हो मुझे हर राह में तुम्हारा साथ चाहिए।


तुम कहो न कहो पर ज़िन्दगी के हर सफर में,

मैं तुम्हारे साथ हूँ।


अगर आपकी तस्वीर को देखने पर टैक्स लगे तो,

कुछ ही दिनों में कंगाल हो जायेंगे हम।


हर दिन की शुरुवात हो मेरा प्यार मेरे साथ हो,

आपके हाथ में मेरा हाथ हो और मेरी हर सुबह आपके साथ हो।


कभी – कभी आपको देख लेना ही,

सुकून पाने के लिये काफी है।


लेकिन शादी के बाद पुरूष का संसार उतना नहीं बदलता जितना स्त्री का बदल जाता हैं। स्त्री को अपने आप को संभालने के साथ-साथ घर को भी संभालना होता हैं, जिस कारण वह अपने पति को समय नहीं दे पाती।


इसलिए आज हम आपके सामने लेकर आये हैं पति के लिए शायरी जिसे आप अपने पति को भेजकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकती हैं।


इन एक-एक शायरी को चुन-चुन के हम आपके सामने लेकर आये हैं और आशा करते हैं की आपको ये शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद भी आयेगी।


पति की तारीफ में शायरी

पूछ लेना सुबह से या श्याम से,

ये दिल तो बस धड़कता है बस तुम्हारे ही नाम से।


मुझे बस तुमसे एक वादा चाहिए,

वक़्त चाहे जैसा भी हो मुझे हर राह में तुम्हारा साथ चाहिए।


तुम कहो न कहो पर ज़िन्दगी के हर सफर में,

मैं तुम्हारे साथ हूँ।


अगर आपकी तस्वीर को देखने पर टैक्स लगे तो,

कुछ ही दिनों में कंगाल हो जायेंगे हम।


हर दिन की शुरुवात हो मेरा प्यार मेरे साथ हो,

आपके हाथ में मेरा हाथ हो और मेरी हर सुबह आपके साथ हो।


कभी – कभी आपको देख लेना ही,

सुकून पाने के लिये काफी है।


मेरी हर सुबह की पहली सोच से लेकर

मेरी हर रात का आखरी ख्याल हो तु


अच्छा लगता है तुम्हारे नाम के साथ मेरा नाम, जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ।।।


अच्छा लगता है तुम्हारे नाम के साथ मेरा नाम,

जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ।


साथ देना मेरा जिंदगी के हर मोड़ पर,

तुम बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।


दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,

जब तक है सांस मेरे ही पास रहोगे तुम।


कुछ न चाहा था कभी तुम से पहले,

अब तुम मिल गये हो तो लगता है सारी ख्वाहिशें पूरी हो गईं।


इतना प्यार तो कभी हमने खुद से भी नहीं किया,

जितना तुमसे कर बैठे है हम।


इंतजार तो बस वही कर सकता है,

जिसकी मोहब्बत सच्ची हो।


रखना ख्याल अब मेरा उम्र भर के लिये,

लो मैंने अब खुद को तुम्हारी अमानत कर दिया।


माना की हम कभी – कभी तकरार करते हैं,

पर ये भी सच है हम आपको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं।


कैसे करें बया सादगी उनकी,

पर्दा भी हम ही से है ओर नजर भी हम ही पर है।


जो बीत गया अब न वो दौर आयेगा,

इस दिल में तेरे सिवा कोई और न आयेगा।


अगर हम जान पाये की प्यार क्या है,

तो उसकी वजह सिर्फ तुम हो।


तुम्हारी इक मुस्कान से बदल गयी ये तबियत मेरी,

बताओ तो जरा तुम इश्क करते हो या इलाज करते हो।


चाहत नहीं मुझे खूबसूरत जिंदगी जीने की,

बल्कि जब तक तुम साथ हो तुम मेरे तब तक ही चाहिए ये जिंदगी मुझे।


अब और कुछ ज्यादा खुदा से चाहिए नहीं हमें,

आप मिले जिंदगी जीने की वजह मिली है हमें।


जब तुम साथ हो हर मुश्किल लम्हा भी आसान लगता है,

जब तुम साथ हो तो हर पल खास लगता है,

तुम बिन हर एक लम्हा भी दुश्वार लगता है।


मत पूछो की कितनी मोहब्बत है तुमसे ऐ बेखबर,

बारिश की बुँदे भी छू लें तुम्हें तो हम बादलों से भी जलने लगते हैं।


हमेशा एक फिकर सी रहती है,

जब मोहब्बत किसी से हद से ज्यादा होती है।


कभी – कभी किसी शख्स से,

ऐसा रिश्ता बन जाता है,

की हर समय सिर्फ उसी का ख्याल आता है।


मेरा आज मेरा कल हो आप,

मेरी हाथों की मेहंदी व लकीर हैं आप,

हर पल हमको आपका ही रहता है ख्याल,

कुछ इतना सा करीब हो दिल के आप।।।


आँखों से जाती नहीं अब तस्वीर तुम्हारी,

न जाती इस दिल से मोहब्बत तुम्हारी,

तुम्हारे दूर जाने से एहसास होता है,

कि अब दिल को पहले से जयादा जरुरत है तुम्हारी।


मिलते न अगर तुम मुझको,

तो मेरी खुशियों के सारे रंग अधूरे रह जाते,

जिंदगी के सफर में,

मेरे सारे ख्वाब ही अधूरे रह जाते।


जिंदगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,

याद तुम्हारी अब दिल से मिटती नहीं है,

बसे हो आँखों में तुम मेरी,

आँखों से तस्वीर तुम्हारी हटती नहीं है।


एक दूसरे से लड़ाई हो तो,

मना भी लिया करो,

कहीं वो तो कहीं तुम रिश्ते,

निभा लिया करो।


खुशबू बनकर तेरी सांसो में बस जायेंगे,

सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,

महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,

दूर रहते हुए भी हम पास ही नजर आएँगे।


जिंदगी के हर मोड़ हर सफ़र पर,

मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ रहे,

सिर्फ इस जन्म में ही नहीं,

सातो जन्म तुम्हारा साथ रहे।


कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

कोई छंटे तो उसे साथ लाना सीखो,

रिश्ते तो मुकद्दर से मिलते हैं,

बस उन्हें निभाना सीखो।



जिंदगी में हर किसी को शादी तो करनी ही पड़ती हैं फिर वह चाहे पुरूष हो या स्त्री।


लेकिन शादी के बाद पुरूष का संसार उतना नहीं बदलता जितना स्त्री का बदल जाता हैं। स्त्री को अपने आप को संभालने के साथ-साथ घर को भी संभालना होता हैं, जिस कारण वह अपने पति को समय नहीं दे पाती।


इसलिए आज हम आपके सामने लेकर आये हैं पति के लिए शायरी जिसे आप अपने पति को भेजकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकती हैं।


इन एक-एक शायरी को चुन-चुन के हम आपके सामने लेकर आये हैं और आशा करते हैं की आपको ये शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद भी आयेगी।


पति की तारीफ में शायरी

पूछ लेना सुबह से या श्याम से,

ये दिल तो बस धड़कता है बस तुम्हारे ही नाम से।


मुझे बस तुमसे एक वादा चाहिए,

वक़्त चाहे जैसा भी हो मुझे हर राह में तुम्हारा साथ चाहिए।


तुम कहो न कहो पर ज़िन्दगी के हर सफर में,

मैं तुम्हारे साथ हूँ।


अगर आपकी तस्वीर को देखने पर टैक्स लगे तो,

कुछ ही दिनों में कंगाल हो जायेंगे हम।


हर दिन की शुरुवात हो मेरा प्यार मेरे साथ हो,

आपके हाथ में मेरा हाथ हो और मेरी 

हर सुबह आपके साथ हो।


कभी – कभी आपको देख लेना ही,

सुकून पाने के लिये काफी है।


मेरी हर सुबह की पहली सोच से लेकर

मेरी हर रात का आखरी ख्याल हो तुम।


अच्छा लगता है तुम्हारे नाम के साथ मेरा नाम, जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ।।।


अच्छा लगता है तुम्हारे नाम के साथ मेरा नाम,

जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ।


साथ देना मेरा जिंदगी के हर मोड़ पर,

तुम बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।


दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,

जब तक है सांस मेरे ही पास रहोगे तुम।


कुछ न चाहा था कभी तुम से पहले,

अब तुम मिल गये हो तो लगता है 

सारी ख्वाहिशें पूरी हो गईं।


इतना प्यार तो कभी हमने खुद से भी नहीं किया,

जितना तुमसे कर बैठे है हम।


इंतजार तो बस वही कर सकता है,

जिसकी मोहब्बत सच्ची हो।


रखना ख्याल अब मेरा उम्र भर के लिये,

लो मैंने अब खुद को तुम्हारी अमानत कर दिया।


माना की हम कभी – कभी तकरार करते हैं,

पर ये भी सच है हम आपको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं।


कैसे करें बया सादगी उनकी,

पर्दा भी हम ही से है ओर नजर भी हम ही पर है।


जो बीत गया अब न वो दौर आयेगा, इस दिल में तेरे सिवा कोई और न आयेगा।।।


जो बीत गया अब न वो दौर आयेगा,

इस दिल में तेरे सिवा कोई और न आयेगा।


अगर हम जान पाये की प्यार क्या है,

तो उसकी वजह सिर्फ तुम हो।


तुम्हारी इक मुस्कान से बदल गयी ये तबियत मेरी,

बताओ तो जरा तुम इश्क करते हो या इलाज करते हो।


चाहत नहीं मुझे खूबसूरत जिंदगी जीने की,

बल्कि जब तक तुम साथ हो तुम मेरे तब तक ही चाहिए ये जिंदगी मुझे।


अब और कुछ ज्यादा खुदा से चाहिए नहीं हमें,

आप मिले जिंदगी जीने की वजह मिली है हमें।


जब तुम साथ हो हर मुश्किल लम्हा भी आसान लगता है,

जब तुम साथ हो तो हर पल खास लगता है,

तुम बिन हर एक लम्हा भी दुश्वार लगता है।


मत पूछो की कितनी मोहब्बत है तुमसे ऐ बेखबर,

बारिश की बुँदे भी छू लें तुम्हें तो हम बादलों से भी जलने लगते हैं।


हमेशा एक फिकर सी रहती है,

जब मोहब्बत किसी से हद से ज्यादा होती है।


कभी – कभी किसी शख्स से,

ऐसा रिश्ता बन जाता है,

की हर समय सिर्फ उसी का ख्याल आता है।


मेरा आज मेरा कल हो आप, मेरी हाथों की मेहंदी व लकीर हैं आप, हर पल हमको आपका ही रहता है ख्याल, कुछ इतना सा करीब हो दिल के आप।।।


मेरा आज मेरा कल हो आप,

मेरी हाथों की मेहंदी व लकीर हैं आप,

हर पल हमको आपका ही रहता है ख्याल,

कुछ इतना सा करीब हो दिल के आप।।।


आँखों से जाती नहीं अब तस्वीर तुम्हारी,

न जाती इस दिल से मोहब्बत तुम्हारी,

तुम्हारे दूर जाने से एहसास होता है,

कि अब दिल को पहले से जयादा जरुरत है तुम्हारी।


मिलते न अगर तुम मुझको,

तो मेरी खुशियों के सारे रंग अधूरे रह जाते,

जिंदगी के सफर में,

मेरे सारे ख्वाब ही अधूरे रह जाते।


जिंदगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,

याद तुम्हारी अब दिल से मिटती नहीं है,

बसे हो आँखों में तुम मेरी,

आँखों से तस्वीर तुम्हारी हटती नहीं है।


एक दूसरे से लड़ाई हो तो,

मना भी लिया करो,

कहीं वो तो कहीं तुम रिश्ते,

निभा लिया करो।


खुशबू बनकर तेरी सांसो में बस जायेंगे,

सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,

महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,

दूर रहते हुए भी हम पास ही नजर आएँगे।


जिंदगी के हर मोड़ हर सफ़र पर,

मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ रहे,

सिर्फ इस जन्म में ही नहीं,

सातो जन्म तुम्हारा साथ रहे।


कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

कोई छंटे तो उसे साथ लाना सीखो,

रिश्ते तो मुकद्दर से मिलते हैं,

बस उन्हें निभाना सीखो।


तुम्हे चाहते हैं बे इन्तेहाँ पर हमें जताना नहीं आता,

ये कैसी मोहब्बत है हमें कहना नहीं आता,

जिंदगी में आ जाओ हमारी जिंदगी बनकर,

क्यूंकि तुम बिन हमें जीना नहीं आता।


तेरी खुशी से नहीं हर गम से भी रिश्ता है मेरा,

तू जिंदगी का अब अनमोल हिस्सा है मेरा,

मेरी मोहब्बत सिर्फ लफ्जों की मोहताज नहीं,

तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा।


सब मिल गया है तुमको पाकर,

हमारा हर गम मिट गया है तुमको पाकर,

सवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ,

आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर।


न चाँद की है चाहत,

न है तारों की फरमाइश,

हर जन्म में मिलो तुम,

बस इतनी ही है ख्वाहिश।


ये जिंदगी चाहे,

कितने ही पल के लिए ही मिले,

बस यही दुआ है,

साथ तुम्हारा ही मिले।


अगर कभी तुम नाराज हो,

तो हम झुक जायेंगे,

अगर कभी हम नाराज हुए,

तो तुम अपने सीने से लगा लेना।



सुना था शादी के बाद,

जिंदगी बहुत खूबसूरत हो जाती है,

खूबसूरत तो बहुत छोटा शब्द है,

क्योंकि मेरी तो जन्नत बन गई है।


आता नहीं था हमें इकरार करना,

न जाने कैसे सीख गए प्यार करना,

रुकते नहीं थे कभी एक पल किसी के लिए,

न जाने कैसे सीख गए इंतज़ार करना।।।


जुदाई सहने की आदत नहीं है,

तुम बिन रहने की चाहत नहीं है,

चाहत है तुम संग जीने की,

तुम बिन जीने की कोई ख्वाहिश नहीं है।।।


न सवाल बनके मिला करो,

न जवाब बनके मिला करो,

मेरी ज़िन्दगी मेरा ख्वाब है,

मुझे ख्वाब बनके मिला करो।।।


मेरी हर ख़ुशी हर बात तुम्हारी है,

सांसों में छुपी हर साँस तुम्हारी है,

दो पल भी नहीं रह सकते तुम बिन,

धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तुम्हारी है…


प्यार के लिए दिल,

दिल के लिए आप,

आपके लिए हम,

ओर हमारे लिए आप।।।


प्यार कितना है इस दिल में,

कभी केह नहीं पाते हम,

पर ये भी सच है मेरी जान,

की तुम बिन अब रह भी नहीं पाते हम।।।


बस यूँही मुस्कुराते रहें आप,

खुशियाँ मिलती रहे सारे जग से,

हमेशा मिले दुनिया का साथ,

दुआ मिले रब से मिलता रहेगा,

आपको यूँही अपनो का प्यार।।।


अब इतना प्यार हो गया है तुझसे,

की अब जीने के लिये साँसों की नहीं तेरी जरुरत लगती है।।।


बेशक़ नाराज़गी कितनी ही क्यों न हो,

तुझे भूलने का ख्याल आजतक नहीं आया।।।


मेरा हमसफर बड़ा सच्चा है,

तभी मेरी ज़िन्दगी का सफर इतना अच्छा है।।।


तेरी हर खुशी और हर गम से रिश्ता गेहरा है मेरा,

बिन तेरे ज़िन्दगी इक हिस्सा अधूरा है मेरा।।।


हमसफ़र खूबसूरत हो न हो लेकिन,

सच्चा जरूर होना चाहिए।।।


तू खुशी दे चाहे दे गम,

तेरी दी हर इक चीज़ अच्छी लगती है।।।


ना जाने कैसी ख्वाहिशें हैं,

तुझे कितना भी देख


मैं एक हाथ से भी दुनिया से लड़ सकता हुँ,

पर एक शर्त है दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।।।


एक तू ही तो है मेरी जान जिसे मैं,

अपने दिल की हर बता सकता हुँ।।।


इतनी मोहब्बत हो गयी है तेरे नाम से भी की,

अगर गुस्से में भी तेरा नाम सुने तो मुस्कुरा देते हैं।।।


कुछ चीज़े दिल को सकून देती हैं,

जैसे तेरा चेहरा।।।


कितनी है मोहब्बत ये कभी नहीं जाताएंगे,

परछाई की


टिप्पणियाँ